Explanations:
नर्मदा और सोन नदियाँ अमरकंटक नामक स्थल से प्रवाहित होती है। नर्मदा विन्धयाचल पर्वत श्रेणियों में स्थित अमरकंटक नामक स्थल से निकलती है तथा खम्भात की खाड़ी में विलीन हो जाती है। इसकी लम्बाई 1312 किमी. हैं। सोन नदी की लम्बाई 780 किमी. है और यह पटना के समीप गंगा नदी में विलीन हो जाती है।