Explanations:
प्रथम कोणीय प्रक्षेप (first angle projection):- ■ प्रथम कोणीय प्रक्षेप में वस्तु प्रथम चतुर्थांश में स्थित होती है, अर्थात् वस्तु H.P से ऊपर तथा V.P के सामने होती है। ■ प्रथम कोणीय प्रक्षेप र्में XY रेखा (G.L) का कार्य करती है। ■ प्रथम कोणीय प्रक्षेप में वस्तु दर्शक तथा प्रक्षेप तल के बीच में रहती है। ■ प्रथम कोण प्रक्षेप का तल गैर-पारदर्शी माना जाता है।