Correct Answer:
Option A - सूचक प्लान (Index plan):- यह नक्शें किसी बड़े क्षेत्र (नगर/कालोनी) का पहुँच-मार्गों सहित स्थल-दर्शक प्लान होता है। जिस पर उस क्षेत्र में स्थित भवनों, पार्को, सड़को, रेलमार्गो, संचार लाइनों इत्यादि स्थायी निर्माण की शुद्ध स्थल-स्थिती दर्शायी जाती है।
■ इस नक्शें पर भवनों, सड़को, रेलपटरी, नदी, अस्पताल, नहर की चौड़ाई को एकल-रेखा में दर्शाया जाता है।
कुंजी प्लान (Key Plan) कुंजी प्लान फर्श का प्लान है जो प्रत्येक इमारत के प्राथमिक वस्तु शिल्प तत्व को फर्श स्तर दर्शाती है।
यह ग्राफिक रूप से दीवार, दरवाजा, खिड़की, कमरे की संख्या और अन्य चीजों को दर्शाती है।
स्थल प्लान (Site Plan)- स्थल प्लान का उपयोग बिन्दुओं का निर्धारण, पहुँच के साधन और इमारत के सामान्य लेआउट के लिए किया जाता है।
इस प्लान में जल निकासी तथा अन्य सेवाओं की जानकारी दी जाती है।
A. सूचक प्लान (Index plan):- यह नक्शें किसी बड़े क्षेत्र (नगर/कालोनी) का पहुँच-मार्गों सहित स्थल-दर्शक प्लान होता है। जिस पर उस क्षेत्र में स्थित भवनों, पार्को, सड़को, रेलमार्गो, संचार लाइनों इत्यादि स्थायी निर्माण की शुद्ध स्थल-स्थिती दर्शायी जाती है।
■ इस नक्शें पर भवनों, सड़को, रेलपटरी, नदी, अस्पताल, नहर की चौड़ाई को एकल-रेखा में दर्शाया जाता है।
कुंजी प्लान (Key Plan) कुंजी प्लान फर्श का प्लान है जो प्रत्येक इमारत के प्राथमिक वस्तु शिल्प तत्व को फर्श स्तर दर्शाती है।
यह ग्राफिक रूप से दीवार, दरवाजा, खिड़की, कमरे की संख्या और अन्य चीजों को दर्शाती है।
स्थल प्लान (Site Plan)- स्थल प्लान का उपयोग बिन्दुओं का निर्धारण, पहुँच के साधन और इमारत के सामान्य लेआउट के लिए किया जाता है।
इस प्लान में जल निकासी तथा अन्य सेवाओं की जानकारी दी जाती है।