Explanations:
10 मई, 1857 को मंगल पांडे व मेरठ के विद्रोही सिपाहियों ने अंग्रेजो के विरूद्ध साझा विद्रोह कर दिया, जिसे भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहा जाता है। 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल चाल्र्स जोन कैनिंग(लार्ड कैनिंग) थे। ये 1858 में भारत के प्रथम वायसराय भी बने।