Correct Answer:
Option A - सादा अवसादन (Plain Sedimentation) : पानी में मृदा, बालू व सिल्ट के कण तथा अन्य महीन अशुद्धियाँ निलम्बित अवस्था में उपस्थित रहती हैं, जिससे पानी में आविलता (गंदलापन) बनी रहती है। यदि बहते पानी की गति कम कर दी जाये, तो उपरोक्त कुछ अशुद्धियाँ, जिनका आपेक्षिक घनत्व पानी के घनत्व से अधिक होता है, गुरुत्व बल के कारण धीरे-धीरे नीचे तली पर आकर बैठ जाती हैं और पानी कुछ हद तक निथर जाता है। इस प्रक्रिया को सादा अवसादन या तलछटीकरण कहते हैं।
निस्यंदन (Filtration)- तरल (पानी) को किसी सरन्ध्र माध्यम से छानने की क्रिया को फिल्टरन या निस्यंदन कहते हैं।
A. सादा अवसादन (Plain Sedimentation) : पानी में मृदा, बालू व सिल्ट के कण तथा अन्य महीन अशुद्धियाँ निलम्बित अवस्था में उपस्थित रहती हैं, जिससे पानी में आविलता (गंदलापन) बनी रहती है। यदि बहते पानी की गति कम कर दी जाये, तो उपरोक्त कुछ अशुद्धियाँ, जिनका आपेक्षिक घनत्व पानी के घनत्व से अधिक होता है, गुरुत्व बल के कारण धीरे-धीरे नीचे तली पर आकर बैठ जाती हैं और पानी कुछ हद तक निथर जाता है। इस प्रक्रिया को सादा अवसादन या तलछटीकरण कहते हैं।
निस्यंदन (Filtration)- तरल (पानी) को किसी सरन्ध्र माध्यम से छानने की क्रिया को फिल्टरन या निस्यंदन कहते हैं।