search
Q: Ozone layer of the Earth's atmosphere is important for living organisms because it: जीवित जीवों के लिए पृथ्वी के वायुमंडल में ओज़ोन की परत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह
  • A. Prevents entry of ultra-violet rays पराबैंगनी किरणों के प्रवेश को रोकती है
  • B. Prevents entry of X-rays X-किरणों के प्रवेश को रोकती है
  • C. Maintains level of oxygen on Earth पृथ्वी पर ऑक्सीजन के स्तर को बनाए रखती है।
  • D. Prevents acid rain on Earth पृथ्वी पर अम्लीय वर्षा को रोकती है
Correct Answer: Option A - ओज़ोन छिद्र का निर्माण अंटार्कटिका के ऊपर सर्वाधिक हुआ है। ओज़ोन (O₃) ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली गैस है। यह गैस समतापमण्डल में पायी जाती है तथा पराबैंगनी किरणों (Ultroviolet rays) के प्रवेश को रोकती है तथा इसे अवशोषित कर देती हैं। ओज़ोन परत पृथ्वी को अंतरिक्षीय एवं अन्य विकिरण से बचाता है। ओजोन परत के क्षरण के प्रमुख कारण–क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC) यौगिक, हैलॉन, क्लोरीन, फ्लोरीन, ब्रोमीन हाइड्रोफ्लोरोकार्बन तथा मिथाइल ब्रोमाइड गैसों की वायुमंडल में अधिकता बढ़ जाती है। ये रसायन ओजोन परत की ओजोन गैस से अभिक्रिया करके ओजोन को ऑक्सीजन के रूप में विघटित कर देते हैं, जिससे ओजोन परत का क्षरण होता है। ओजोन की सान्द्रता जब एक निश्चित सीमा से कम हो जाय तो इसे ओजोन छिद्र कहा जाता है।
A. ओज़ोन छिद्र का निर्माण अंटार्कटिका के ऊपर सर्वाधिक हुआ है। ओज़ोन (O₃) ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली गैस है। यह गैस समतापमण्डल में पायी जाती है तथा पराबैंगनी किरणों (Ultroviolet rays) के प्रवेश को रोकती है तथा इसे अवशोषित कर देती हैं। ओज़ोन परत पृथ्वी को अंतरिक्षीय एवं अन्य विकिरण से बचाता है। ओजोन परत के क्षरण के प्रमुख कारण–क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC) यौगिक, हैलॉन, क्लोरीन, फ्लोरीन, ब्रोमीन हाइड्रोफ्लोरोकार्बन तथा मिथाइल ब्रोमाइड गैसों की वायुमंडल में अधिकता बढ़ जाती है। ये रसायन ओजोन परत की ओजोन गैस से अभिक्रिया करके ओजोन को ऑक्सीजन के रूप में विघटित कर देते हैं, जिससे ओजोन परत का क्षरण होता है। ओजोन की सान्द्रता जब एक निश्चित सीमा से कम हो जाय तो इसे ओजोन छिद्र कहा जाता है।

Explanations:

ओज़ोन छिद्र का निर्माण अंटार्कटिका के ऊपर सर्वाधिक हुआ है। ओज़ोन (O₃) ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली गैस है। यह गैस समतापमण्डल में पायी जाती है तथा पराबैंगनी किरणों (Ultroviolet rays) के प्रवेश को रोकती है तथा इसे अवशोषित कर देती हैं। ओज़ोन परत पृथ्वी को अंतरिक्षीय एवं अन्य विकिरण से बचाता है। ओजोन परत के क्षरण के प्रमुख कारण–क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC) यौगिक, हैलॉन, क्लोरीन, फ्लोरीन, ब्रोमीन हाइड्रोफ्लोरोकार्बन तथा मिथाइल ब्रोमाइड गैसों की वायुमंडल में अधिकता बढ़ जाती है। ये रसायन ओजोन परत की ओजोन गैस से अभिक्रिया करके ओजोन को ऑक्सीजन के रूप में विघटित कर देते हैं, जिससे ओजोन परत का क्षरण होता है। ओजोन की सान्द्रता जब एक निश्चित सीमा से कम हो जाय तो इसे ओजोन छिद्र कहा जाता है।