search
Q: हाल ही में ‘एन्हंसिंग MSMEs कॉम्पिटिटिवनेस इन इंडिया’ रिपोर्ट किसने जारी की?
  • A. भारतीय रिज़र्व बैंक
  • B. वर्ल्ड बैंक
  • C. नीति आयोग
  • D. MSME मंत्रालय
Correct Answer: Option C - हाल ही में ‘एन्हंसिंग MSMEs कॉम्पिटिटिवनेस इन इंडिया’ (Enhancing MSMEs Competitiveness in India) रिपोर्ट, नीति आयोग और Institute for Competitiveness के संयुक्त प्रयास से तैयार की गई है. यह रिपोर्ट भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के समग्र विकास और उनकी वैश्विक प्रतिस्पर्धा क्षमता को बढ़ाने के लिए एक ठोस रोडमैप प्रस्तुत करती है. रिपोर्ट में वित्तीय सहायता, कौशल विकास, नवाचार को बढ़ावा देने और बाज़ार तक बेहतर पहुँच जैसे क्षेत्रों में व्यापक सुधारों की सिफारिश की गई है.
C. हाल ही में ‘एन्हंसिंग MSMEs कॉम्पिटिटिवनेस इन इंडिया’ (Enhancing MSMEs Competitiveness in India) रिपोर्ट, नीति आयोग और Institute for Competitiveness के संयुक्त प्रयास से तैयार की गई है. यह रिपोर्ट भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के समग्र विकास और उनकी वैश्विक प्रतिस्पर्धा क्षमता को बढ़ाने के लिए एक ठोस रोडमैप प्रस्तुत करती है. रिपोर्ट में वित्तीय सहायता, कौशल विकास, नवाचार को बढ़ावा देने और बाज़ार तक बेहतर पहुँच जैसे क्षेत्रों में व्यापक सुधारों की सिफारिश की गई है.

Explanations:

हाल ही में ‘एन्हंसिंग MSMEs कॉम्पिटिटिवनेस इन इंडिया’ (Enhancing MSMEs Competitiveness in India) रिपोर्ट, नीति आयोग और Institute for Competitiveness के संयुक्त प्रयास से तैयार की गई है. यह रिपोर्ट भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के समग्र विकास और उनकी वैश्विक प्रतिस्पर्धा क्षमता को बढ़ाने के लिए एक ठोस रोडमैप प्रस्तुत करती है. रिपोर्ट में वित्तीय सहायता, कौशल विकास, नवाचार को बढ़ावा देने और बाज़ार तक बेहतर पहुँच जैसे क्षेत्रों में व्यापक सुधारों की सिफारिश की गई है.