search
Q: निर्देश (प्र. सं. 100-104) : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए। कुसुम शाम को मन्दिर में दर्शन करते हुए घर गई। वह देर तक गीत गाती रही। उसे समय का पता ही न था। आधी रात बीत गई। उसने सितार बजाई। फिर भी उसका मन न लगा। उसने टहलना शुरू किया, रात किसी तरह कटी। सुबह उसकी आँखें नींद से बेझिल हो रही थी। वह देर तक सोती रही। माँ ने आकर जगाया और कलेवा करने के लिए कहा। जैसे-तैसे वह उठी, नहाई और साइकिल से कॉलेज के लिए चली। कॉलेज में उसकी सखी ने घी के पराँठे खिलाए। कुसुम के संगीत प्रेम की कॉलेज में छात्र ही नहीं, परिवार में मामा, चाचा, नाना और भाई-बहन भी प्रशंसा करते हैं।कारक चिह्न के प्रयोग के बावजूद इनमें से किस शब्द का बहुवचन नहीं बनता?
  • A. घी
  • B. गीत
  • C. घर
  • D. सखी
Correct Answer: Option A - कारक चिह्न के प्रयोग के बावजूद ‘घी’ शब्द का बहुवचन नही बनता तथा यह सदैव एकवचन में रहता है। तरल पदार्थ घी, पानी, दूध तथा शराब का सदैव एकवचन में रहते हैं। अन्य सभी गीत, घर, सखी एकवचन है इनका बहुवचन गीतों, घरों तथा सखियाँ होगा।
A. कारक चिह्न के प्रयोग के बावजूद ‘घी’ शब्द का बहुवचन नही बनता तथा यह सदैव एकवचन में रहता है। तरल पदार्थ घी, पानी, दूध तथा शराब का सदैव एकवचन में रहते हैं। अन्य सभी गीत, घर, सखी एकवचन है इनका बहुवचन गीतों, घरों तथा सखियाँ होगा।

Explanations:

कारक चिह्न के प्रयोग के बावजूद ‘घी’ शब्द का बहुवचन नही बनता तथा यह सदैव एकवचन में रहता है। तरल पदार्थ घी, पानी, दूध तथा शराब का सदैव एकवचन में रहते हैं। अन्य सभी गीत, घर, सखी एकवचन है इनका बहुवचन गीतों, घरों तथा सखियाँ होगा।