Explanations:
माइक्रोमीटर का वह घूमने वाला हिस्सा जिस पर 25 या 50 निशान बने होते हैं, थिम्बल कहलाता है। थिम्बल प्राय: क्रोमियम स्टील का बना होता है जिसके एक सिरे पर नर्लिंग की हुई होती है और दूसरा सिरा बेवेल होता है। इस बेवेल सिरे पर निशान बने होते हैं।