search
Q: Which of the following pairs is correctly matched in the context to Teacher? शिक्षक के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है? I. Leadership – Set policy and Strategy I. नेतृत्व – नीति और रणनीति निर्धारित करें II. Management – Establish parameters and controls II. प्रबन्धन – पैरामीटर और नियंत्रण स्थापित करें।
  • A. Both I and II/I और II दोनों
  • B. Only I/केवल II
  • C. Only II/केवल II
  • D. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
Correct Answer: Option C - शिक्षक के सन्दर्भ में– नेतृत्व (Leadership):– एक नेता वह होता है जो एक निश्चित लक्ष्य को पूरा करने के लिए लोगों या किसी व्यक्ति के समूह को निर्देशित और प्रेरित करता है। नेतृत्व के अंतर्गत नीतियाँ और रणनीतियों को बनाने का कार्य नहीं किया जाता है बल्कि इसमें व्यक्ति या समूह को निर्देशित किया जाता है व उन्हें कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है। प्रबन्धन (Management):– प्रबन्धन काम करने के तरीको को निर्धारित व नियंत्रण करता है, तथा संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए श्रमिकों के प्रयासों का समन्वय भी करता है।
C. शिक्षक के सन्दर्भ में– नेतृत्व (Leadership):– एक नेता वह होता है जो एक निश्चित लक्ष्य को पूरा करने के लिए लोगों या किसी व्यक्ति के समूह को निर्देशित और प्रेरित करता है। नेतृत्व के अंतर्गत नीतियाँ और रणनीतियों को बनाने का कार्य नहीं किया जाता है बल्कि इसमें व्यक्ति या समूह को निर्देशित किया जाता है व उन्हें कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है। प्रबन्धन (Management):– प्रबन्धन काम करने के तरीको को निर्धारित व नियंत्रण करता है, तथा संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए श्रमिकों के प्रयासों का समन्वय भी करता है।

Explanations:

शिक्षक के सन्दर्भ में– नेतृत्व (Leadership):– एक नेता वह होता है जो एक निश्चित लक्ष्य को पूरा करने के लिए लोगों या किसी व्यक्ति के समूह को निर्देशित और प्रेरित करता है। नेतृत्व के अंतर्गत नीतियाँ और रणनीतियों को बनाने का कार्य नहीं किया जाता है बल्कि इसमें व्यक्ति या समूह को निर्देशित किया जाता है व उन्हें कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है। प्रबन्धन (Management):– प्रबन्धन काम करने के तरीको को निर्धारित व नियंत्रण करता है, तथा संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए श्रमिकों के प्रयासों का समन्वय भी करता है।