Explanations:
सर टिम बर्नर्स-ली को वेब या डब्लू.डब्लू.डब्लू (WWW) के आविष्कार का श्रेय दिया जाता है। • वर्ल्ड वाइड वेब पहला वेब ब्राउजर था जिसका आविष्कार 1990 में ‘टिम बर्नर्स-ली’ द्वारा किया गया। यह हाइपर लिंक के माध्यम से परस्पर जुड़ी हुई इन्फार्मेशन का एक विशाल समूह है जिसे वेब ब्राउजर की सहायता से इंटरनेट पर प्राप्त किया जा सकता है।