Explanations:
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में वर्णित स्वतंत्रता भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार हैं। ये स्वतंत्रताएं निम्नलिखित हैं- अनुच्छेद 19 (a) – बोलने की स्वतंत्रता (प्रेस की स्वतंत्रता) अनुच्छेद 19 (b) – शांतिपूर्वक बिना हथियारों के एकत्रित होने एवं सभा करने की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 (c) – संघ बनाने की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 (d) – देश के किसी भी क्षेत्र में आवागमन की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 (e) – कहां भी निवास करने की स्वतंत्रता। अनुच्छेद 19 (g) – कोई भी व्यापार एवं जीविका चलाने की स्वतंत्रता।