Explanations:
जब मैग्नीशियम (Mg) रिबन को हवा में जलाया जाता है तो मैग्नीशियम आक्साइड (MgO) बनता है। रिबन के जलने पर एक चमकदार सफेद रोशनी उत्पन्न होती है और पाउडर जैसी सफेद राख उत्पन्न होती है। यह प्रतिक्रिया एक अत्यधिक ऊष्माक्षेपी प्रतिक्रिया है। अर्थात अत्यधिक ऊष्मा उत्पन्न होती है।