Correct Answer:
Option D - गहरे समुद्र में डूबने वाली उस पनडुब्बी का नाम ‘‘टाइटन’’ है जो टाइटैनिक जहाज के पोतावशेष यात्रा के दौरान फट गई थी। 18 जून, 2023 को, अमेरिकी पर्यटन और अभियान कंपनी ओशनगेट द्वारा संचालित पनडुब्बी टाइटन, कनाडा के न्यू़फाउडलैंड के तट पर उत्तरी अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक के मलवे को देखने के लिए निकली थी। लेकिन शुरुआती दो घन्टे के भीतर ही इससे सम्पर्क टूट गया बाद में यह पता चला की पनडुब्बी भारी दबाव के कारण विस्फोट का शिकार हो गई।
D. गहरे समुद्र में डूबने वाली उस पनडुब्बी का नाम ‘‘टाइटन’’ है जो टाइटैनिक जहाज के पोतावशेष यात्रा के दौरान फट गई थी। 18 जून, 2023 को, अमेरिकी पर्यटन और अभियान कंपनी ओशनगेट द्वारा संचालित पनडुब्बी टाइटन, कनाडा के न्यू़फाउडलैंड के तट पर उत्तरी अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक के मलवे को देखने के लिए निकली थी। लेकिन शुरुआती दो घन्टे के भीतर ही इससे सम्पर्क टूट गया बाद में यह पता चला की पनडुब्बी भारी दबाव के कारण विस्फोट का शिकार हो गई।