Explanations:
अंकेक्षक द्वारा किये जाने वाले कार्य की योजना अंकेक्षण कार्यक्रम (Audit Programme) कहलाती है। अंकेक्षण कार्यक्रम नियोक्ता के लेखों का अंकेक्षण सुचारू रूप से करने, इसे निर्धारित अवधि में समाप्त करने तथा कार्य में एकरूपता लाने हेतु अंकेक्षक द्वारा किए जाने वाले अंकेक्षण सम्बन्धी सम्पूर्ण कार्य के विवरण की अंकेक्षक द्वारा बनायी गई लिखित योजना है। इसमें प्रत्येक कर्मचारी अपने भाग के कार्य कर अपने हस्ताक्षर करता है। एक अंकेक्षण कार्यक्रम बनाते समय निम्नलिखित सावधानियाँ बरतनी चाहिए- i. लिखित ii. स्पष्ट iii विभागानुसार iv. लोचदार v. प्रारम्भ से अन्त तक की जाँच vi. स्टाफ का उत्तरदायित्व vii. उद्देश्यपूर्ण viii. कार्य का विभाजन ix. नीतियॉ एवं प्रावधान x. पिछली रिपोर्ट का ध्यान