Explanations:
आर्क वेल्डिंग में आवश्यक D.C. वोल्टता 90 से 100V है। विद्युत आर्क के लिए दिष्ट धारा (D.C.) या प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) का प्रयोग किया जाता है। इलेक्ट्रोड के सिरे पर विद्युत आर्क का तापमान लगभग 3400⁰C होता है। विद्युत आर्क वेल्डन में आर्क निम्न वोल्टता पर उच्च धारा का विसर्जन (Discharge) होता है जो कैथोड से इलेक्ट्रॉनों के तापायनिक उत्सर्जन (Thermionic emission) के कारण क्रिया के अन्तर्गत लगातार बना रहता है।