Correct Answer:
Option A - अन्त: सागरीय भूकम्पों द्वारा उत्पन्न लहरों को सुनामी कहा जाता है। सुनामी जापानी भाषा का एक शब्द है जो सु (Tsu) और नामी (nami) से मिलकर बना है। सु (Tsu) की अर्थ होता है ‘समुद्र का तट’ और नामी (nami) का अर्थ होता है ‘लहरे’ सुनामी आने का मुख्य कारण समुद्र के नीचे ज्वालामुखी विस्फोट, जमीन का धंसना एवं उल्कापात इत्यादि है। जिसके कारण समुद्री जल में विशालकाय लहरें उत्पन्न होती है और समुद्र में उत्पन्न ये जल की लंबी और ऊँची लहरें तट से टकराती है तथा आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही मचाती है।
A. अन्त: सागरीय भूकम्पों द्वारा उत्पन्न लहरों को सुनामी कहा जाता है। सुनामी जापानी भाषा का एक शब्द है जो सु (Tsu) और नामी (nami) से मिलकर बना है। सु (Tsu) की अर्थ होता है ‘समुद्र का तट’ और नामी (nami) का अर्थ होता है ‘लहरे’ सुनामी आने का मुख्य कारण समुद्र के नीचे ज्वालामुखी विस्फोट, जमीन का धंसना एवं उल्कापात इत्यादि है। जिसके कारण समुद्री जल में विशालकाय लहरें उत्पन्न होती है और समुद्र में उत्पन्न ये जल की लंबी और ऊँची लहरें तट से टकराती है तथा आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही मचाती है।