Correct Answer:
Option B - ‘एक टोकरी भर मिट्टी’ माधव प्रसाद मिश्र से सम्बन्धित रचना नहीं है। शेष पत्रिका/रचना माधव प्रसाद मिश्र से संबंधित हैं। ‘एक टोकरी भर मिट्टी’ कहानी के रचनाकार माधवराव सप्रे हैं, इसका प्रकाशन 1901 ई. में हुआ था। पुरोहित का आत्मत्याग (1900 ई.) तथा मन की चंचलता (1900 ई.) कहानियों के रचनाकार माधव प्रसाद मिश्र हैं। माधव प्रसाद मिश्र ने ‘वैश्योपकारक’ तथा सुदर्शन जैसी पत्रिकाओं का संपादन किया। ‘सब मिट्टी हो गया’ इनके द्वारा रचित निबन्ध विधा की रचना है।
B. ‘एक टोकरी भर मिट्टी’ माधव प्रसाद मिश्र से सम्बन्धित रचना नहीं है। शेष पत्रिका/रचना माधव प्रसाद मिश्र से संबंधित हैं। ‘एक टोकरी भर मिट्टी’ कहानी के रचनाकार माधवराव सप्रे हैं, इसका प्रकाशन 1901 ई. में हुआ था। पुरोहित का आत्मत्याग (1900 ई.) तथा मन की चंचलता (1900 ई.) कहानियों के रचनाकार माधव प्रसाद मिश्र हैं। माधव प्रसाद मिश्र ने ‘वैश्योपकारक’ तथा सुदर्शन जैसी पत्रिकाओं का संपादन किया। ‘सब मिट्टी हो गया’ इनके द्वारा रचित निबन्ध विधा की रचना है।