Explanations:
स्थैतिक अनिर्धार्य धरनों एवं फ्रेमों का विश्लेषण करने के लिये हार्डी क्रॉस ने बंकन वितरण विधि को विकसित किया। यह विधि केवल नामन प्रभाव के लिये उपयुक्त होता है तथा अक्षीय और कर्तन प्रभाव को नगण्य माना जाता है। बंकन वितरण विधि विस्थापन विधि के सदृश माना जाता है।