search
Q: The first course of oral pills should be stared on the ...... day of menstrual cycle. मौखिक गोलियों की प्रथम अवधि को मासिक चक्र के ......दिन शुरू करनी चाहिए।
  • A. 2nd/2 दूसरा
  • B. 7th/7 वाँ
  • C. 5th/5 वाँ
  • D. 10th/10 वाँ
Correct Answer: Option C - मौखिक गोलियों का पहला कोर्स मासिक धर्म चक्र के 5वें दिन पर शुरू किया जाना चाहिए। प्रत्येक महिला में प्रजनन आयु के दौरान 26 से 30 दिनों के अन्तराल पर गर्भाशय से श्लेष्मा तथा अन्य पदार्थों से मिश्रित रक्त (Blood) का योनि मार्ग से होते हुए स्राव होना मासिक धर्म (Menstruation) कहलाता है। गर्भनिरोधक हेतु दो प्रकार की Conbined oral pills उपलब्ध है– ∎ माला-डी ∎ माला-एन, Conbined oral pills के एक पैकेट में 28 गोलियाँ होती हैं जिनमें से 21 गर्भनिरोधक गोलियाँ होती हैं जबकि शेष सात आयरन की गोलियॉ होती हैं। महिला को मासिक चक्र के पॉचवे दिन से पैकेट में एक गोली लेना प्रारम्भ करना चाहिए, तथा प्रतिदिन पैकेट पर बने तीर के निशान के अनुसार, एक-एक गोली लेनी चाहिए। 21 पूरा होते ही गर्भनिरोधक गोलियाँ समाप्त हो जाती हैं। इसके बाद अन्तिम सात दिन आयरन की गोलियाँ लेनी चाहिए।
C. मौखिक गोलियों का पहला कोर्स मासिक धर्म चक्र के 5वें दिन पर शुरू किया जाना चाहिए। प्रत्येक महिला में प्रजनन आयु के दौरान 26 से 30 दिनों के अन्तराल पर गर्भाशय से श्लेष्मा तथा अन्य पदार्थों से मिश्रित रक्त (Blood) का योनि मार्ग से होते हुए स्राव होना मासिक धर्म (Menstruation) कहलाता है। गर्भनिरोधक हेतु दो प्रकार की Conbined oral pills उपलब्ध है– ∎ माला-डी ∎ माला-एन, Conbined oral pills के एक पैकेट में 28 गोलियाँ होती हैं जिनमें से 21 गर्भनिरोधक गोलियाँ होती हैं जबकि शेष सात आयरन की गोलियॉ होती हैं। महिला को मासिक चक्र के पॉचवे दिन से पैकेट में एक गोली लेना प्रारम्भ करना चाहिए, तथा प्रतिदिन पैकेट पर बने तीर के निशान के अनुसार, एक-एक गोली लेनी चाहिए। 21 पूरा होते ही गर्भनिरोधक गोलियाँ समाप्त हो जाती हैं। इसके बाद अन्तिम सात दिन आयरन की गोलियाँ लेनी चाहिए।

Explanations:

मौखिक गोलियों का पहला कोर्स मासिक धर्म चक्र के 5वें दिन पर शुरू किया जाना चाहिए। प्रत्येक महिला में प्रजनन आयु के दौरान 26 से 30 दिनों के अन्तराल पर गर्भाशय से श्लेष्मा तथा अन्य पदार्थों से मिश्रित रक्त (Blood) का योनि मार्ग से होते हुए स्राव होना मासिक धर्म (Menstruation) कहलाता है। गर्भनिरोधक हेतु दो प्रकार की Conbined oral pills उपलब्ध है– ∎ माला-डी ∎ माला-एन, Conbined oral pills के एक पैकेट में 28 गोलियाँ होती हैं जिनमें से 21 गर्भनिरोधक गोलियाँ होती हैं जबकि शेष सात आयरन की गोलियॉ होती हैं। महिला को मासिक चक्र के पॉचवे दिन से पैकेट में एक गोली लेना प्रारम्भ करना चाहिए, तथा प्रतिदिन पैकेट पर बने तीर के निशान के अनुसार, एक-एक गोली लेनी चाहिए। 21 पूरा होते ही गर्भनिरोधक गोलियाँ समाप्त हो जाती हैं। इसके बाद अन्तिम सात दिन आयरन की गोलियाँ लेनी चाहिए।