Explanations:
टैप (Tap)–टैप एक प्रकार का कटिंग टूल है जिसके द्वारा अंदरूनी चूडि़याँ काटी जाती है। टैप के द्वारा चूडि़याँ काटने के लिए पहले टैप के साइज के अनुसार ड्रिल के द्वारा सुराख करके टैपिंग की जाती है। टैप प्राय: हाई कार्बन स्टील के बनाए जाते हैं। इनकी बॉडी को हार्ड व टेम्पर कर दिया जाता है और इसमें (हाई कार्बन स्टील) कार्बन की मात्रा 0.7% से 1.5% तक होती है।