search
Q: निम्नलिखित कथनों पर विचार कर बताइये कि सर्वोच्च न्यायालय के बारे में इनमें से कौन एक सही है?
  • A. यह केवल मूल क्षेत्राधिकार रखता है।
  • B. यह केवल मूल एवं अपीलीय क्षेत्राधिकार रखता है।
  • C. यह केवल परामर्श सम्बन्धी तथा अपीलीय क्षेत्राधिकार रखता है।
  • D. यह मूल, अपीलीय और परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार रखता है।
  • E. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option D - अनुच्छेद 131 उच्चतम न्यायालय को आरम्भिक अधिकारिता प्रदत्त करता है। अनुच्छेद 132-134 के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय देश का सर्वोच्च अपीलीय न्यायालय है। संविधान ने हमारे उच्चतम न्यायालय को राष्ट्रपति द्वारा उसे र्नििदष्ट किसी तथ्य या विधि के प्रश्न पर सलाह के रूप में राय देने की शक्ति दी है (अनुच्छेद 143) अत: स्पष्ट है कि (मूल अधिकारों को प्रवृत्त कराने के लिए रिट निकालने की अधिकारिता के अतिरिक्त) उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता तीन प्रकार की है : (क) प्रारंभिक , (ख) अपीलीय और (ग) सलाहकारी।
D. अनुच्छेद 131 उच्चतम न्यायालय को आरम्भिक अधिकारिता प्रदत्त करता है। अनुच्छेद 132-134 के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय देश का सर्वोच्च अपीलीय न्यायालय है। संविधान ने हमारे उच्चतम न्यायालय को राष्ट्रपति द्वारा उसे र्नििदष्ट किसी तथ्य या विधि के प्रश्न पर सलाह के रूप में राय देने की शक्ति दी है (अनुच्छेद 143) अत: स्पष्ट है कि (मूल अधिकारों को प्रवृत्त कराने के लिए रिट निकालने की अधिकारिता के अतिरिक्त) उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता तीन प्रकार की है : (क) प्रारंभिक , (ख) अपीलीय और (ग) सलाहकारी।

Explanations:

अनुच्छेद 131 उच्चतम न्यायालय को आरम्भिक अधिकारिता प्रदत्त करता है। अनुच्छेद 132-134 के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय देश का सर्वोच्च अपीलीय न्यायालय है। संविधान ने हमारे उच्चतम न्यायालय को राष्ट्रपति द्वारा उसे र्नििदष्ट किसी तथ्य या विधि के प्रश्न पर सलाह के रूप में राय देने की शक्ति दी है (अनुच्छेद 143) अत: स्पष्ट है कि (मूल अधिकारों को प्रवृत्त कराने के लिए रिट निकालने की अधिकारिता के अतिरिक्त) उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता तीन प्रकार की है : (क) प्रारंभिक , (ख) अपीलीय और (ग) सलाहकारी।