Correct Answer:
Option A - विकास सिर से पैर की ओर बढ़ता है। विकास का यह सिद्धांत मस्तकाधोमुखी (Cephalocavdal) सिद्धांत कहलाता है। इस सिद्धान्त के अनुसार बच्चा पहले सिर, फिर हाथ और पैर पर नियंत्रण हासिल करता है अर्थात् पहले दो महीनों में सिर और चेहरे की गतिविधि पर नियंत्रण से बाल्यावस्था का विकास होता है। अगले कुछ महीनों में, वे अपनी बाहों का उपयोग करके स्वयं को ऊपर उठाने में सक्षम होते हैं और फिर पैर को अंगुली पर नियंत्रण हासिल करने लगते हैं और दिन प्रतिदिन रेंगने, चलने, कूदने व चढ़ने में सक्षम हो जाते हैं।
A. विकास सिर से पैर की ओर बढ़ता है। विकास का यह सिद्धांत मस्तकाधोमुखी (Cephalocavdal) सिद्धांत कहलाता है। इस सिद्धान्त के अनुसार बच्चा पहले सिर, फिर हाथ और पैर पर नियंत्रण हासिल करता है अर्थात् पहले दो महीनों में सिर और चेहरे की गतिविधि पर नियंत्रण से बाल्यावस्था का विकास होता है। अगले कुछ महीनों में, वे अपनी बाहों का उपयोग करके स्वयं को ऊपर उठाने में सक्षम होते हैं और फिर पैर को अंगुली पर नियंत्रण हासिल करने लगते हैं और दिन प्रतिदिन रेंगने, चलने, कूदने व चढ़ने में सक्षम हो जाते हैं।