Explanations:
रक्त धमनियों की दीवारों को जिस शक्ति के साथ धक्का देता है, उस शक्ति के माप को रक्तदाब कहा जाता है। हाइपरटेंशन या उच्च रक्त चाप सामान्यत: एक ऐसी अवस्था है जिसमें धमनियां सिकुड़ जाती है इसके कारण रक्त धमनियों की दीवारों को अधिक शक्ति के साथ धकेलता है। उच्च रक्त चाप वाले रोगियों को दिल की बीमारी तथा दौरे की समस्या ज्यादा होती है। हाइपरटेंशन या उच्च रक्त चाप की दशा में महिलाओं को मुँह से खाने वाली गोलियाँ नहीं दी जानी चाहिए। उच्च रक्त चाप होने के कारण- ⇒ मानसिक संभ्रम ⇒ ज्यादा पसीना आना ⇒ खून बहना घबराहट ⇒ त्वचा का पीला या लाल होना ⇒ चक्कर आना ⇒ नपुंसकता ⇒ दृष्टि में परिवर्तन