Explanations:
एरोबिक श्वसन ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोज को एडेनोसिन ट्राईफॉस्फेट (ATP) में परिवर्तित कर ऊर्जा उत्पन्न करने की प्रक्रिया है। एरोबिक श्वसन के तीन चरण होते हैं– ग्लाइकोलाइसिस, क्रेब्स चक्र और इलेक्ट्रॉन परिवहन शृंखला एरोबिक श्वसन के दौरान तीन पदों में CO₂ निष्पादन होता है। प्रथम बार पाइरूवेट के ऑक्सीडेटिव डीकार्बाक्सिलेशन के समय और दो बार क्रेब्स चक्र के दौरान