Explanations:
यदि दो टर्मिनलों वाला एक PMMC उपयंत्र परिपथ में एक प्रतिरोध के साथ श्रेणीक्रम में संयोजित है तो उपयंत्र एक एमीटर होना चाहिए। ∎ एमीटर को सर्किट के श्रेणी क्रम में लगाया जाता है जिससे सम्पूर्ण धारा को आसानी से मापा जा सके। ∎ एमीटर की रेंज बढ़ाने के लिए कम मान का प्रतिरोध एमीटर के समान्तर क्रम में जोड़ते हैं।