Explanations:
किसी भी देश की घरेलू सीमा के भीतर एक वर्ष में उत्पादित की गई सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के बाजार मूल्य के समग्र योग को सकल घरेलू उत्पाद (GDP) कहते हैं। उत्पादन के अंतर्गत सभी वस्तुओं या सेवाओं को ध्यान में नहीं रखा जाता सिर्फ अंतिम वस्तु को ही गिना जाता है। जीडीपी की गणना करने हेतु निम्न समीकरण का प्रयोग किया जाता है- सकल घरेलू उत्पाद = निजी खपत+ सकल निवेश + सरकारी निवेश + सरकारी खर्च + (निर्यात - आयात)