Explanations:
अमीर खुसरो का जन्म सन् 1253 में उत्तर प्रदेश के पटियाली (कासगंज 2008 में एटा जिले से विभाजित कर नया जिला बनाया गया) नामक कस्बे में गंगा के किनारे हुआ था। इनका मूल नाम अबुल हसन था। अमीर खुसरो हिंदी खड़ी बोली तथा तबला वाद्य यंत्र के जनक माने जाते हैं।