search
Q: Examine the following statements and select the correct answer using the code given below. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिये गये कोड का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए। (1) Fog lifts up when the ground gets heated as the sun comes up. /जैसे ही सूर्योदय होता है, तब धरातल ऊष्मा प्राप्त करता है तथा कोहरा ऊपर उठता है। (2) Fog occurs in the early morning due to radiational cooling. /विकिरण शीतलन के कारण आरम्भिक उषाकाल में कोहरा उपन्न होता है। Codes :/कूट –
  • A. Only 1 is correct/केवल 1 सही है
  • B. Only 2 is correct/केवल 2 सही है
  • C. Both 1 and 2 are correct/1 और 2 दोनों सही हैं
  • D. Neither 1 nor 2 is correct/ न तो 1 न ही 2 सही है
Correct Answer: Option C - विकिरण शीतलन के कारण आरम्भिक उषाकाल में कोहरा उत्पन्न होता है, जैसे ही सूर्योदय होता है, धरातल ऊष्मा प्राप्त करता है तथा कोहरा ऊपर उठता है ‘‘कथन 1 और 2 दोनों सत्य हैं। लघु जलसीकरों से परिपूर्ण कोहरा एक प्रकार का बादल होता है, जो कि सामान्य बादलों के विपरीत धरातल के समीप पाया जाता है तथा धरातल की अदृश्यता के लिए जिम्मेदार होता है। यदि बादलों का निर्माण गर्म हवा के ऊपर उठकर फैलने तथा ठण्डी होने के कारण होता है, तो कोहरा का सृजन धरातल के पास विकिरण परिचालन तथा गर्म एवं ठण्डी वायुराशियों के मिश्रण के कारण होता है। जब 2 किलोमीटर तक स्थित वस्तुएँ दृष्टिगत होती है, तो कोहरा को ‘‘कुहासा’’ कहा जाता है।
C. विकिरण शीतलन के कारण आरम्भिक उषाकाल में कोहरा उत्पन्न होता है, जैसे ही सूर्योदय होता है, धरातल ऊष्मा प्राप्त करता है तथा कोहरा ऊपर उठता है ‘‘कथन 1 और 2 दोनों सत्य हैं। लघु जलसीकरों से परिपूर्ण कोहरा एक प्रकार का बादल होता है, जो कि सामान्य बादलों के विपरीत धरातल के समीप पाया जाता है तथा धरातल की अदृश्यता के लिए जिम्मेदार होता है। यदि बादलों का निर्माण गर्म हवा के ऊपर उठकर फैलने तथा ठण्डी होने के कारण होता है, तो कोहरा का सृजन धरातल के पास विकिरण परिचालन तथा गर्म एवं ठण्डी वायुराशियों के मिश्रण के कारण होता है। जब 2 किलोमीटर तक स्थित वस्तुएँ दृष्टिगत होती है, तो कोहरा को ‘‘कुहासा’’ कहा जाता है।

Explanations:

विकिरण शीतलन के कारण आरम्भिक उषाकाल में कोहरा उत्पन्न होता है, जैसे ही सूर्योदय होता है, धरातल ऊष्मा प्राप्त करता है तथा कोहरा ऊपर उठता है ‘‘कथन 1 और 2 दोनों सत्य हैं। लघु जलसीकरों से परिपूर्ण कोहरा एक प्रकार का बादल होता है, जो कि सामान्य बादलों के विपरीत धरातल के समीप पाया जाता है तथा धरातल की अदृश्यता के लिए जिम्मेदार होता है। यदि बादलों का निर्माण गर्म हवा के ऊपर उठकर फैलने तथा ठण्डी होने के कारण होता है, तो कोहरा का सृजन धरातल के पास विकिरण परिचालन तथा गर्म एवं ठण्डी वायुराशियों के मिश्रण के कारण होता है। जब 2 किलोमीटर तक स्थित वस्तुएँ दृष्टिगत होती है, तो कोहरा को ‘‘कुहासा’’ कहा जाता है।