Correct Answer:
Option C - विकिरण शीतलन के कारण आरम्भिक उषाकाल में कोहरा उत्पन्न होता है, जैसे ही सूर्योदय होता है, धरातल ऊष्मा प्राप्त करता है तथा कोहरा ऊपर उठता है ‘‘कथन 1 और 2 दोनों सत्य हैं। लघु जलसीकरों से परिपूर्ण कोहरा एक प्रकार का बादल होता है, जो कि सामान्य बादलों के विपरीत धरातल के समीप पाया जाता है तथा धरातल की अदृश्यता के लिए जिम्मेदार होता है। यदि बादलों का निर्माण गर्म हवा के ऊपर उठकर फैलने तथा ठण्डी होने के कारण होता है, तो कोहरा का सृजन धरातल के पास विकिरण परिचालन तथा गर्म एवं ठण्डी वायुराशियों के मिश्रण के कारण होता है। जब 2 किलोमीटर तक स्थित वस्तुएँ दृष्टिगत होती है, तो कोहरा को ‘‘कुहासा’’ कहा जाता है।
C. विकिरण शीतलन के कारण आरम्भिक उषाकाल में कोहरा उत्पन्न होता है, जैसे ही सूर्योदय होता है, धरातल ऊष्मा प्राप्त करता है तथा कोहरा ऊपर उठता है ‘‘कथन 1 और 2 दोनों सत्य हैं। लघु जलसीकरों से परिपूर्ण कोहरा एक प्रकार का बादल होता है, जो कि सामान्य बादलों के विपरीत धरातल के समीप पाया जाता है तथा धरातल की अदृश्यता के लिए जिम्मेदार होता है। यदि बादलों का निर्माण गर्म हवा के ऊपर उठकर फैलने तथा ठण्डी होने के कारण होता है, तो कोहरा का सृजन धरातल के पास विकिरण परिचालन तथा गर्म एवं ठण्डी वायुराशियों के मिश्रण के कारण होता है। जब 2 किलोमीटर तक स्थित वस्तुएँ दृष्टिगत होती है, तो कोहरा को ‘‘कुहासा’’ कहा जाता है।