Correct Answer:
Option A - डोर लॉक को पॉवर लॉक्स भी कहते हैं और इसे ही इलेक्ट्रिक डोर लॉक्स या सेन्टर लांकिग भी कहते हैं। यही भारी वाहन या ट्रक के चालक या फिर आगे वाले यात्री (Passenger) को एक ही साथ दरवाजों को खोलने या बन्द करने की अनुमति देता है। डोर लाक्स को सर्वप्रथम वर्ष 1914 में प्रस्तुत किया था लेकिन लग्जरी कारों में वर्ष 1956 में पैकार्ड द्वारा इसका प्रयोग पहली बार किया गया था। आजकल लगभग प्रत्येक कार मॉडल इस विशेषता को एक वैकल्पिक उपकरण के रूप प्रस्तुत कर पा रहा है।
A. डोर लॉक को पॉवर लॉक्स भी कहते हैं और इसे ही इलेक्ट्रिक डोर लॉक्स या सेन्टर लांकिग भी कहते हैं। यही भारी वाहन या ट्रक के चालक या फिर आगे वाले यात्री (Passenger) को एक ही साथ दरवाजों को खोलने या बन्द करने की अनुमति देता है। डोर लाक्स को सर्वप्रथम वर्ष 1914 में प्रस्तुत किया था लेकिन लग्जरी कारों में वर्ष 1956 में पैकार्ड द्वारा इसका प्रयोग पहली बार किया गया था। आजकल लगभग प्रत्येक कार मॉडल इस विशेषता को एक वैकल्पिक उपकरण के रूप प्रस्तुत कर पा रहा है।