Explanations:
‘तिल का ताड़ करना’ मुहावरे का सटीक अर्थ है ‘छोटी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना।’ ‘दाल न गलना’ मुहावरे का अर्थ सफल न होना या इच्छा पूरी न होना है। ‘मन टटोलना’ मुहावरे का अर्थ है बातों ही बातों में किसी के भावों, विचारों आदि से परिचित होने का प्रयत्न करना।