Explanations:
मंगल पाण्डेय 34वीं रेजीमेण्ट बैरकपुर (मुर्शिदाबाद के निकट) अपने साथियों के साथ 29 मार्च 1857 को एडजुटेण्ट लेफ्टिनेंट बाग की हत्याकर और मेजर सार्जेण्ट ह्यूरसन को गोली मारकर विद्रोह कर दिया। इस विद्रोह का तात्कालिक कारण पुरानी लोहे वाली बन्दूक ब्राउन बैस के स्थान पर न्यू इन्फील्ड रायफल का प्रयोग था। इस रायफल में कारतूस के ऊपरी भाग को मुँह से काटना पड़ता था जिसमें गाय और सूअर की चर्बी लगी होती थी। इस घटना ने चिगारी का कार्य किया और मंगल पाण्डेय ने विद्रोह कर दिया।