Explanations:
भारतीय सेना और मंगोलियाई सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'नोमैडिक एलीफैंट' (Nomadic Elephant) के 16वें संस्करण की शुरुआत 3 जुलाई से उमरोई, मेघालय में हुई. इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना है. दो सप्ताह तक चलने वाल्रे इस अभ्यास का समापन 16 जुलाई को होगा.