Explanations:
जनगणना नगरों के अंतर्गत ऐसे सभी स्थान सम्मिलित किए गए हैं, जहाँ 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पालिका, नगर निगम, छावनी बोर्ड तथा अधिसूचित नगर क्षेत्र समिति आदि स्थापित हो। इसके अतिरिक्त उक्त नगरीय क्षेत्र एक साथ निम्नलिखित तीन विशिष्टताओं को पूरा करता हो- (1) वहां की जनसंख्या 5000 या अधिक हो। (2) 75% कार्यशील पुरुष श्रमिक गैर कृषि कार्यों में नियोजित हो। (3) वहां का जनसंख्या घनत्व कम से कम 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. हो।