search
Q: भारत में जनगणना कस्बा के लिए परिभाषा में निम्नलिखित में से कौन-सा/से सम्मिलित है/हैं? नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये: 1. अधिवास जिसकी जनसंख्या 5000 से अधिक हो। 2. अधिवास जिसमें जनसंख्या घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी. हो। 3. 75% पुरुष श्रमिक कृष्येतर कार्यो में लगे हों 4. अधिवास जिसकी अपनी स्थानीय सरकार जैसे नगरपालिका/निगम/छावनी क्षेत्र/अधिसूचित क्षेत्र हो। कूट :
  • A. 1 और 3
  • B. 1 और 2
  • C. 1, 2 और 3
  • D. उपरोक्त सभी
Correct Answer: Option D - जनगणना नगरों के अंतर्गत ऐसे सभी स्थान सम्मिलित किए गए हैं, जहाँ 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पालिका, नगर निगम, छावनी बोर्ड तथा अधिसूचित नगर क्षेत्र समिति आदि स्थापित हो। इसके अतिरिक्त उक्त नगरीय क्षेत्र एक साथ निम्नलिखित तीन विशिष्टताओं को पूरा करता हो- (1) वहां की जनसंख्या 5000 या अधिक हो। (2) 75% कार्यशील पुरुष श्रमिक गैर कृषि कार्यों में नियोजित हो। (3) वहां का जनसंख्या घनत्व कम से कम 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. हो।
D. जनगणना नगरों के अंतर्गत ऐसे सभी स्थान सम्मिलित किए गए हैं, जहाँ 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पालिका, नगर निगम, छावनी बोर्ड तथा अधिसूचित नगर क्षेत्र समिति आदि स्थापित हो। इसके अतिरिक्त उक्त नगरीय क्षेत्र एक साथ निम्नलिखित तीन विशिष्टताओं को पूरा करता हो- (1) वहां की जनसंख्या 5000 या अधिक हो। (2) 75% कार्यशील पुरुष श्रमिक गैर कृषि कार्यों में नियोजित हो। (3) वहां का जनसंख्या घनत्व कम से कम 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. हो।

Explanations:

जनगणना नगरों के अंतर्गत ऐसे सभी स्थान सम्मिलित किए गए हैं, जहाँ 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पालिका, नगर निगम, छावनी बोर्ड तथा अधिसूचित नगर क्षेत्र समिति आदि स्थापित हो। इसके अतिरिक्त उक्त नगरीय क्षेत्र एक साथ निम्नलिखित तीन विशिष्टताओं को पूरा करता हो- (1) वहां की जनसंख्या 5000 या अधिक हो। (2) 75% कार्यशील पुरुष श्रमिक गैर कृषि कार्यों में नियोजित हो। (3) वहां का जनसंख्या घनत्व कम से कम 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. हो।