search
Q: The primary function of the finance commission in India is to भारत में वित्त आयोग का प्राथमिक कार्य है।
  • A. Distribution of revenue between the Centre and the States/केन्द्र और राज्यों के मध्य राजस्व का बँटवारा
  • B. Allocate funds to various ministries of the Union and State Governments/संघ एवं राज्य सरकारों के मंत्रालयों को निधि का आवंटन करना
  • C. Advise the president on financial matters राष्ट्रपति को वित्तीय मामलों में परामर्श देना।
  • D. Prepare the annual budget वार्षिक बजट तैयार करना
Correct Answer: Option A - भारत में वित्त आयोग से संबंधित प्रावधान संविधान के अनुच्छेद-280 में किया गया है। अनुच्छेद-280(1) के अनुसार वित्त आयोग का गठन हर पाँचवें वर्ष किया जाता है। वित्त आयोग का प्राथमिक कार्य संघ और राज्यों के बीच करों/राजस्व की शुद्ध आय का वितरण करना है। इसके अलावा वित्त आयोग भारत की संचित निधि में से राज्यों के राजस्व में सहायता अनुदान को विनियमित करता है तथा राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्य की नगरपालिकाओं और पंचायतों के संसाधनों की उपलब्धता के लिए राज्य की संचित निधि के संवर्धन हेतु उपाय करता है।
A. भारत में वित्त आयोग से संबंधित प्रावधान संविधान के अनुच्छेद-280 में किया गया है। अनुच्छेद-280(1) के अनुसार वित्त आयोग का गठन हर पाँचवें वर्ष किया जाता है। वित्त आयोग का प्राथमिक कार्य संघ और राज्यों के बीच करों/राजस्व की शुद्ध आय का वितरण करना है। इसके अलावा वित्त आयोग भारत की संचित निधि में से राज्यों के राजस्व में सहायता अनुदान को विनियमित करता है तथा राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्य की नगरपालिकाओं और पंचायतों के संसाधनों की उपलब्धता के लिए राज्य की संचित निधि के संवर्धन हेतु उपाय करता है।

Explanations:

भारत में वित्त आयोग से संबंधित प्रावधान संविधान के अनुच्छेद-280 में किया गया है। अनुच्छेद-280(1) के अनुसार वित्त आयोग का गठन हर पाँचवें वर्ष किया जाता है। वित्त आयोग का प्राथमिक कार्य संघ और राज्यों के बीच करों/राजस्व की शुद्ध आय का वितरण करना है। इसके अलावा वित्त आयोग भारत की संचित निधि में से राज्यों के राजस्व में सहायता अनुदान को विनियमित करता है तथा राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्य की नगरपालिकाओं और पंचायतों के संसाधनों की उपलब्धता के लिए राज्य की संचित निधि के संवर्धन हेतु उपाय करता है।