Correct Answer:
Option D - कहानी कथन शिक्षण एक एक महत्वपूर्ण विधि है। कहानी कहना-सुनना हमारी परम्परा का एक अंग रहा है। परिवार के बड़े-बुजुर्गों से कहानी सुनते-सुनते बच्चे न जाने कब उनके अटूट स्नेह की डोर से बंध जाते थे। विद्यालय में भी शिक्षक से कहानी सुनते-सुनते बच्चे विषयों के साथ अच्छी आदतें और मूल्य भी आत्मसात कर लेते हैं। कहानियाँ बच्चे की कल्पनाशीलता को भी बढ़ाती है तथा बच्चे को अन्य संस्कृतियों और अभिवृत्तियों से परिचित कराती है। इसके साथ ही कहानियाँ बच्चों को उनके चिंतन कौशल को विकसित करने में मदद करती है। अत: I तथा III सही है।
D. कहानी कथन शिक्षण एक एक महत्वपूर्ण विधि है। कहानी कहना-सुनना हमारी परम्परा का एक अंग रहा है। परिवार के बड़े-बुजुर्गों से कहानी सुनते-सुनते बच्चे न जाने कब उनके अटूट स्नेह की डोर से बंध जाते थे। विद्यालय में भी शिक्षक से कहानी सुनते-सुनते बच्चे विषयों के साथ अच्छी आदतें और मूल्य भी आत्मसात कर लेते हैं। कहानियाँ बच्चे की कल्पनाशीलता को भी बढ़ाती है तथा बच्चे को अन्य संस्कृतियों और अभिवृत्तियों से परिचित कराती है। इसके साथ ही कहानियाँ बच्चों को उनके चिंतन कौशल को विकसित करने में मदद करती है। अत: I तथा III सही है।