Explanations:
बिहार के चूना-प्रधान भांट मिट्टी क्षेत्र की प्रमुख फसल चावल तथा गन्ना है। बिहार के उत्तरी मैदान में बांगर क्षेत्र के बाद बलसुन्दरी मिट्टी का क्षेत्र है। यह मिट्टी गहरे भूरे रंग की है तथा इसकी प्रकृति क्षारीय है। इस मिट्टी को पुरानी जलोढ़ भी कहते है, जिसमें चूने के तत्वों की प्रधानता (30% से अधिक) है। अत: विकल्प (d) सही है।