10
निर्देश : निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। मेंढक ने शोर बाँधा, चिड़ियों ने चहक खोली, मुश्किल से लोग सुनते थे जिनकी कभी बोली वह मोर वह पपीहा थकते नहीं हैं जैसे, सुध है कि सुध नहीं है, खोए हुए हैं ऐसे ठंडी हवा ने आकर जब से इन्हें छुआ है, भगवान जाने तबसे झाड़ों को क्या हुआ हैं, पत्ती हर एक भरकर मस्ती में हिल रही है, डाली कि आम वाली पीपल से मिल रही है, सूखी पड़ी थी नदिया, सो भदभदा गई रे, बरसात आ गई रे, बरसात आ गई रे खिड़की से झाँक तो ले कैसा हरा-भरा है, धरती पे सरग उतरा-सा जान पड़ रहा है।काव्यांश के अनुसार चारों ओर बहुत से परिवर्तन हुए हैं। यह किसके आने के बाद हुआ है?