search
Q: अनुदान-माँगों पर बहस के दौरान, किसी माँग की मात्रा कम करने हेतु प्रस्ताव लाया जा सकता है। ऐसा प्रस्ताव ‘कटौती-प्रस्ताव’ कहलाता है। निम्नलिखित में से कौन-से प्रवर्ग ‘कटौती-प्रस्ताव’ के रूप में वर्गीकृत किए जाते हैं? 1. नीति-विषयक कटौतियों का अनुमोदन 2. मितव्ययिता कटौती 3. प्रतीक कटौती नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
  • A. केवल 1 और 2
  • B. केवल 2 और 3
  • C. 1, 2 और 3
  • D. केवल 1 और 3
Correct Answer: Option C - निम्नलिखित प्रवर्ग, कटौती-प्रस्ताव के रूप में वर्गीकृत किये जाते है- (1) नीति-विषयक कटौतियों का अनुमोदन- इस प्रस्ताव के अन्तर्गत सरकार की नीति का विरोध किया जाता है, इसमें कहा जाता है कि मांग की राशि में से उल्लिखित राशि घटाकर एक रूपये कर दिया जाये। (2) मितव्ययता कटौती प्रस्ताव- इसमें इस बात का उल्लेख होता है कि प्रस्तावित व्यय से अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है अत: मांग की राशि को एक निश्चित सीमा तक कम किया जाये। (3) प्रतीक या सांकेतिक कटौती प्रस्ताव- इस प्रस्ताव का उद्देश्य बजट की किसी कमी की ओर संकेत करना है। इसमें कहा जाता है कि मांग में 100 रूपये की कमी की जाये।
C. निम्नलिखित प्रवर्ग, कटौती-प्रस्ताव के रूप में वर्गीकृत किये जाते है- (1) नीति-विषयक कटौतियों का अनुमोदन- इस प्रस्ताव के अन्तर्गत सरकार की नीति का विरोध किया जाता है, इसमें कहा जाता है कि मांग की राशि में से उल्लिखित राशि घटाकर एक रूपये कर दिया जाये। (2) मितव्ययता कटौती प्रस्ताव- इसमें इस बात का उल्लेख होता है कि प्रस्तावित व्यय से अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है अत: मांग की राशि को एक निश्चित सीमा तक कम किया जाये। (3) प्रतीक या सांकेतिक कटौती प्रस्ताव- इस प्रस्ताव का उद्देश्य बजट की किसी कमी की ओर संकेत करना है। इसमें कहा जाता है कि मांग में 100 रूपये की कमी की जाये।

Explanations:

निम्नलिखित प्रवर्ग, कटौती-प्रस्ताव के रूप में वर्गीकृत किये जाते है- (1) नीति-विषयक कटौतियों का अनुमोदन- इस प्रस्ताव के अन्तर्गत सरकार की नीति का विरोध किया जाता है, इसमें कहा जाता है कि मांग की राशि में से उल्लिखित राशि घटाकर एक रूपये कर दिया जाये। (2) मितव्ययता कटौती प्रस्ताव- इसमें इस बात का उल्लेख होता है कि प्रस्तावित व्यय से अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है अत: मांग की राशि को एक निश्चित सीमा तक कम किया जाये। (3) प्रतीक या सांकेतिक कटौती प्रस्ताव- इस प्रस्ताव का उद्देश्य बजट की किसी कमी की ओर संकेत करना है। इसमें कहा जाता है कि मांग में 100 रूपये की कमी की जाये।