Explanations:
प्रारम्भ या आदि में जुड़ने वाले तथा अर्थ में परिवर्तन करने वाला शब्दांश उपसर्ग कहलाता है। अन्त में जुड़ने वाले तथा अर्थ में परिवर्तन करने वाले शब्दांश को प्रत्यय कहते हैं। ‘अं अ: इत्यच: परावनुस्वार विसर्गो’ अर्थात् ‘अ’- इस प्रकार किसी भी स्वर के पश्चात् आने वाली ध्वनियों को क्रमश: अनुस्वार और विसर्ग कहते हैं।