Explanations:
एक-मुश्त ठेका (Lump sum contract)–प्रस्तावित कार्य को एक पूर्व निर्धारित धनराशि में पूर्ण करने का ठेका देना एक-मुश्त ठेका (Lump sum contract) कहलाता है। इस ठेके में कार्य की विभिन्न मदों की सूची तथा उनके परिमाण नहीं दिए जाते हैं। ठेकेदार को प्रस्तावित निर्माण के नक्शे तथा विभागीय विशिष्टियाँ उपलब्ध करा दी जाती हैं और उसे ठेके की निर्धारित राशि में तथा नियत अवधि के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करना होता है। प्राक्कलन में निम्न एकमुश्त दर है- (i) जल आपूर्ति ओर सैनिटरी प्रबन्ध (ii) बिजली संबंधी इंस्टॉलेशन जैसे मीटर, मोटर (iii) आर्किटेक्चरल विशेषताएं