Correct Answer:
Option A - ताजमहल जिस नमूने के आधार पर बनाया गया था, वह मांडू में होशंग शाह का मकबरा है। धार जिले के नर्मदा नदी के किनारे विंध्याचल पर्वत श्रेणी पर स्थित मांडू को मांडवगढ़ और शादियाबाद के नाम से भी जाना जाता है, जो रानी रूपमती और राजा बाजबहादुर की अमर प्रेम गाथा को व्यक्त करता है। मांडवगढ़ जैन तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है। बाज बहादुर द्वारा निर्मित रानी रूपमती महल व बाजबहादुर महल, जहाजमहल, हिंडोला महल आदि रेवाकुण्ड के किनारे स्थित है।
A. ताजमहल जिस नमूने के आधार पर बनाया गया था, वह मांडू में होशंग शाह का मकबरा है। धार जिले के नर्मदा नदी के किनारे विंध्याचल पर्वत श्रेणी पर स्थित मांडू को मांडवगढ़ और शादियाबाद के नाम से भी जाना जाता है, जो रानी रूपमती और राजा बाजबहादुर की अमर प्रेम गाथा को व्यक्त करता है। मांडवगढ़ जैन तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है। बाज बहादुर द्वारा निर्मित रानी रूपमती महल व बाजबहादुर महल, जहाजमहल, हिंडोला महल आदि रेवाकुण्ड के किनारे स्थित है।