Explanations:
भारतवर्ष में संघवाद के सन्दर्भ में कथन, 'एक अर्ध-संघीय राज्य' देश के अन्तर्गत भारतीय संघवाद का परिणाम है सत्य है। संघवाद सरकार की एक प्रणाली है जिसमें सत्ता केन्द्रीय प्रधिकरण और देश की विभिन्न घटक इकाईयों के बीच विभाजित होती है उल्लेखनीय है कि 1919 के अधिनियम ने ''Diarchy' की शुरूआत की, जिसे ब्रिटिश भारत में संघवाद की दिशा मे पहला कदम माना जा सकता है।