Explanations:
1857 के विद्रोह में मुसलमानों की सक्रिय भागीदारी के कारण सरकार द्वारा उनके दमन से मुसलमानों की स्थिति छिन्न-भिन्न होने लगी। ऐसे समय में ही सर सैय्यद अहमद खां (1817-98) का पदार्पण हुआ। 1864 ई. में सर सैय्यद अहमद ने ‘सांइटिफिक सोसायटी’ की स्थापना की और 1875 ई. में अलीगढ़ मुस्लिम एंग्लो ओरियन्टल कालेज की स्थापना की।