search
Q: निर्देश : नीचे दिए गए पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्रश्न सं. 343 से 348) के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। हवा चले अनुकूल तो नावें नौसिखिए भी खे लेते हैं, सहज डगर पर लँगड़े भी चल बैसाखी ले लेते हैं। मिट जाते जो दीप स्वयं रोशन कर लाख चिरागों को नमन उन्हें है, जो लौटा लाते हैं गई बहारों को। फैलाकर के हाथ किसी के सम्मुख झुकना आसाँ है, बहती नदिया से पानी पी प्यास बुझाना आसाँ है, नित्य खोदकर नए कुएँ जो सबकी प्यास बुझाते हैं, वही लोग हैं जो सदियों तक जग में पूजे जाते हैं। ‘पानी पी प्यास बुझाना आसाँ है’-में अलंकार है:
  • A. मानवीकरण
  • B. उपमा
  • C. रूपक
  • D. अनुप्रास
Correct Answer: Option D - उक्त पंक्ति में ‘प’ वर्ण की आवृत्ति होने के कारण अनुप्रास अलंकार है।
D. उक्त पंक्ति में ‘प’ वर्ण की आवृत्ति होने के कारण अनुप्रास अलंकार है।

Explanations:

उक्त पंक्ति में ‘प’ वर्ण की आवृत्ति होने के कारण अनुप्रास अलंकार है।