Explanations:
थॉमसन प्रभाव (Thomson effect) : यदि किसी तार के सिरे पर के तापों को नियत रखकर तार के बीच वाले भाग के ताप को बढ़ाया जाता है और साथ-साथ तार से होकर विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है, तो तार का पहला शिरा ठंडा और दूसरा शिरा गर्म हो जाता है। तार में धारा की दिशा बदल देने पर गर्म एवं ठण्डे भाग भी आपस में बदल जाते हैं। इस प्रभाव को थॉमसन प्रभाव कहते हैं।