Explanations:
विकास की अवधि के सन्दर्भ में, वायगोत्सकी ने शैशवावस्था अवधि के रूप में संबद्धता और मध्य बचपन अवधि के रूप में अधिगम जैसी अवस्थाओं की एक शृंखला अभिलक्षित की है। वायगोत्सकी बालक के सर्वांगीण विकास में सामाजिक और सांस्कृतिक सिद्धान्तों को महत्वपूर्ण स्थान प्रदान करते है। वायगोत्सकी के अनुसार विभिन्न बालकों के अलग-अलग विकास स्तर पर अधिगम की व्यवस्था समरूप तो हो सकती है किंतु एकरूप नही क्योंकि सभी बच्चों का सामाजिक अनुभव अलग होता है।