Explanations:
क्रांतिक पथ विधि (Critical path method– C.P.M)– इस विधि के अनुसार परियोजना को विभिन्न संक्रियाओं (Activity) को जाल आरेख (Network Diagram) के रूप में दर्शाते हैं। ∎ इस विधि में मुख्य बल संक्रियाओं पर दिया जाता है। यह संक्रिया आधारित विधि है। ∎ यह विधि सरल तथा सुविधाजनक है। ∎ संक्रियाओं की अवधि निश्चियात्मक (Deterministic) होती है जो पिछले अनुभव के आधार पर आधारित की जाती है। ∎ CPM में विशिष्ट कार्य के निष्पादन को संक्रिया के रूप में जाना जाता है। ∎ यह लागत विश्लेषण को महत्व देता है और CPM परियोजना की लागत को कम करने के लिए क्रेशिंग किया जाता है।