search
Q: With reference to India and Great Depression started in 1929, which of the following statements is correct? भारत और 1929में प्रारम्भ हुई महामंदी के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
  • A. The depression adversely affected Indian trade. मंदी ने भारतीय व्यापार को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया।
  • B. The depression adversely affected Indian peasants, farmers, export and import. मंदी ने भारतीय खेतिहरों, किसानों, आयात एवं निर्यात को प्रतिकूलता से प्रभावित किया।
  • C. The impact of depression on India indicates that how integrated the global economy had become by early 20th century./मंदी का भारत पर प्रभाव संकेत करता है कि 20वीं सदी के प्रारम्भ में, विश्व अर्थव्यवस्था कैसे एकीकृत हो गयी थी।
  • D. More than one of the above /उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • E. None of the above /उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option D - मंदी उस आर्थिक स्थिति को कहते हैं जहाँ लोगों की क्रय शक्ति घट जाती है। 1929 ई. के प्रारम्भ में वैश्विक महामंदी का असर विश्व समेत भारत पर भी पड़ा। महामंदी काल के दौरान तत्कालीन ब्रिटिश भारत को वैश्विक व्यापार में आयात में 47% तथा निर्यात में 49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। महामंदी का सर्वाधिक असर किसानों, काश्तकारों पर पड़ा था।
D. मंदी उस आर्थिक स्थिति को कहते हैं जहाँ लोगों की क्रय शक्ति घट जाती है। 1929 ई. के प्रारम्भ में वैश्विक महामंदी का असर विश्व समेत भारत पर भी पड़ा। महामंदी काल के दौरान तत्कालीन ब्रिटिश भारत को वैश्विक व्यापार में आयात में 47% तथा निर्यात में 49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। महामंदी का सर्वाधिक असर किसानों, काश्तकारों पर पड़ा था।

Explanations:

मंदी उस आर्थिक स्थिति को कहते हैं जहाँ लोगों की क्रय शक्ति घट जाती है। 1929 ई. के प्रारम्भ में वैश्विक महामंदी का असर विश्व समेत भारत पर भी पड़ा। महामंदी काल के दौरान तत्कालीन ब्रिटिश भारत को वैश्विक व्यापार में आयात में 47% तथा निर्यात में 49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। महामंदी का सर्वाधिक असर किसानों, काश्तकारों पर पड़ा था।