search
Q: Who was the first Englishman to appear in the Mughal Court during Jahangir's reign?
  • A. Paul Canning/पोल कैनिंग
  • B. Captain William Hawkins कैप्टन विलियम हॉकिन्स
  • C. William Edward/विलियम एडवार्ड
  • D. Ralph Fitch/राल्फ फिच
Correct Answer: Option B - मुगल बादशाह जहांगीर का शासनकाल 1605 से सन् 1627 ई. तक था। इसी के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कम्पनी का प्रतिनिधि सर विलियम हाकिंस 1608 में भारत भेजा गया जो 1609 में जहाँगीर के दरबार में पहुँचा । हाकिंस अपने साथ इंग्लैंड के राजा जेम्स प्रथम का पत्र व 25 हजार स्वर्ण मुद्राएं लाया था। वह मुगल दरबार में व्यापारिक रियायत व सुविधा प्राप्त करने के लिए आनेवाला प्रथम अंग्रेज था। हाकिंस को जहांगीर 400 का मनसब भी प्रदान किया तथा इंग्लिश खान की उपाधि दी। हाकिन्स तुर्की और फारसी भाषा का ज्ञाता था। 1611 में वह इंग्लैण्ड लौट गया।
B. मुगल बादशाह जहांगीर का शासनकाल 1605 से सन् 1627 ई. तक था। इसी के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कम्पनी का प्रतिनिधि सर विलियम हाकिंस 1608 में भारत भेजा गया जो 1609 में जहाँगीर के दरबार में पहुँचा । हाकिंस अपने साथ इंग्लैंड के राजा जेम्स प्रथम का पत्र व 25 हजार स्वर्ण मुद्राएं लाया था। वह मुगल दरबार में व्यापारिक रियायत व सुविधा प्राप्त करने के लिए आनेवाला प्रथम अंग्रेज था। हाकिंस को जहांगीर 400 का मनसब भी प्रदान किया तथा इंग्लिश खान की उपाधि दी। हाकिन्स तुर्की और फारसी भाषा का ज्ञाता था। 1611 में वह इंग्लैण्ड लौट गया।

Explanations:

मुगल बादशाह जहांगीर का शासनकाल 1605 से सन् 1627 ई. तक था। इसी के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कम्पनी का प्रतिनिधि सर विलियम हाकिंस 1608 में भारत भेजा गया जो 1609 में जहाँगीर के दरबार में पहुँचा । हाकिंस अपने साथ इंग्लैंड के राजा जेम्स प्रथम का पत्र व 25 हजार स्वर्ण मुद्राएं लाया था। वह मुगल दरबार में व्यापारिक रियायत व सुविधा प्राप्त करने के लिए आनेवाला प्रथम अंग्रेज था। हाकिंस को जहांगीर 400 का मनसब भी प्रदान किया तथा इंग्लिश खान की उपाधि दी। हाकिन्स तुर्की और फारसी भाषा का ज्ञाता था। 1611 में वह इंग्लैण्ड लौट गया।